धनबाद, जनवरी 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के बाद बलियापुर की एक होनहार बेटी ने बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के समक्ष अपनी समस्या रखी। बारहवीं की छात्रा अन्नु कुमारी चीन में आयोजित 'विश्व लेजर रन प्रतियोगिता' में कांस्य पदक जीत चुकी है। इसके अलावा, वह दो राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन कर चुकी है। विधायक शत्रुघ्न महतो ने छात्रा को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...