नई दिल्ली, अगस्त 22 -- रूस की राजधानी मॉस्को में भारत और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई है। इसी समय पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों ने इस्लामाबाद में मुलाकात की है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी 20 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचे। उन्होंने हाल ही में भारत के विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें की थीं। इसके बाद वह अफगानिस्तान गए थे। वहां से फिर पाकिस्तान पहुंचे हैं। भारत अपने पड़ोस में हो रहे इन घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। इस्लामाबाद में वांग यी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ बैठकें कीं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-चीन संबंधों की पूरी समीक्षा की और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मु...