नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- होंडा ने भारतीय बाजार के लिए अपने फ्यूचर प्लान की डिटेल शेयर कर दी है। कंपनी ने भारत के लिए अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार, 0 सीरीज a (जीरो सीरीज अल्फा) की घोषणा की, जिसे 2027 में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने चीन से सीधे इंपोर्ट पर डिपेंडेंसी कम करने के लिए बैटरी के लिए एक रीजनल सोर्सिंग स्ट्रेटेजी बताई। यहां के मॉडल में चीनी मैन्युफैक्चरर CATL द्वारा इंडोनेशिया में अपनी फैसिलिटी से सप्लाई किए गए बैटरी सेल का इस्तेमाल किया जाएगा। होंडा के प्रेसिडेंट और CEO तोशिहिरो मिबे ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में रिपोर्टर्स से कहा, "0 सीरीज a के लिए बैटरी, भले ही हम CATL की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इंडोनेशिया में बनने वाले सेल भारत लाए जाएंगे। आप कह सकते हैं कि वे बैटरी इंडोनेशिया से हैं।" भारत की इलेक्ट्रिक व्ह...