बीजिंग, अक्टूबर 22 -- China-US Tension: युद्ध की दुनिया में लड़ाकू विमानों का कोई तोड़ नहीं रहता। अमेरिका ने इसी तरह बी-2 बॉम्बर स्टील्थ विमान बनाया है, जोकि दुश्मनों को परास्त करने की क्षमता रखता है। इस बीच, चीन के नए स्टील्थ फ्लाइंग विंग ड्रोन, जिसे संभवत: अगली पीढ़ी का बॉम्बर माना जा रहा है, उसने आसमान में उड़ान भरी है। बड़े स्टील्थ 'क्रैंक्ड काइट' विमान का एक वीडियो, जिसे अनऑफिशियली GJ-X कहा जाता है, 19 अक्टूबर से चीनी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। इस बॉम्बर के पहली बार आसमान में दिखने से अमेरिका के होश जरूर उड़ गए होंगे, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से टेंशन बरकरार है। इस हफ्ते की शुरुआत में द वॉर जोन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वही एयरक्राफ्ट लग रहा था, जिसे अगस्त में शिनजियांग उइगुर ऑटोनॉमस रीजन में चीन के मालन एयरब...