बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- बिहारशरीफ/राजगीर, हिंदुस्तान टीम। भारत के खिलाफ कड़े मुकाबले में 4-3 से हारने के बावजूद, चीनी पुरुष हॉकी टीम के नए सहायक कोच मिशेल वान डेन हेउवेल अपनी टीम के प्रदर्शन और चीन की क्षमता से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच को ठीक-ठाक मुकाबला बताते हुए कहा कि यह उनकी टीम के लिए एक खूबसूरत सफर की महज शुरुआत है। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक है। महज चार सप्ताह पले टीम से जुड़े कोच ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे चीन की क्षमता, उसके बुनियादी ढांचे और एकता की ताकत को देखकर बहुत प्रभावित है। उन्हें लगता है कि चीन इस समय दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। उन्होंने खुलासा किया कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने भारत के पूर्व कोच और पुराने दिग्गज रोलेंट ओल्टमैंस को विशेष...