नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और हाई-टेक डिवाइसेज के भविष्य के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और प्रमुख ऑटो कंपोनेंट निर्माता यूनो मिंडा (Uno Minda) अब भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) के निर्माण की योजना बना रहे हैं। ये वही मैग्नेट है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स, डिफेंस सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बेहद जरूरी होते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटचीन की चिंता और भारत का जवाब वर्तमान में दुनिया के 90% रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) चीन से आते हैं। लेकिन, अप्रैल 2025 में चीन ने इनके निर्यात पर रोक लगाकर दुनिया भर की कंपनियों को चौं...