नई दिल्ली, जून 26 -- रेयर अर्थ मैग्नेट के बाद चीन ने पिछले 2 महीने से भारत को स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर्स का निर्यात रोक दिया है। इन स्पेशियलिटी फर्टिफाइजर्स का इस्तेमाल फलों, सब्जियों और नकदी फसलों की पैदावार बढ़ाने में किया जाता है। कई बड़े आयातकों के टॉप एग्जिक्यूटिव्स ने यह बात कही है। वहीं, एग्रीकल्चरल इनपुट्स का ग्लोबल सप्लायर चीन, इसे दूसरे देशों को लगातार निर्यात कर रहा है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इन केमिकल्स का 80% आयात चीन सेभारत इन केमिकल्स की अपनी जरूरत का करीब 80 पर्सेंट हिस्सा चीन से आयात करता है। सॉल्यूबल फर्टिलाइजर इंडस्ट्री एसोसिएशन (SFIA) के प्रेसिडेंट राजीब चक्रवर्ती के मुताबिक, चीन पिछले चार से पांच साल से स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर्स के सप्लायर्स को भारत में सप्लाई करने से रोक रहा है, लेकिन इस बार ...