नई दिल्ली, जून 30 -- रेयर अर्थ मैग्नेट में चीन के दबदबे को जल्द ही बड़ी चुनौती मिल सकती है। रेयर अर्थ मैग्नेट की देश की सबसे बड़ी आयातक कंपनी सोना कॉमस्टार इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाले इस अहम कंपोनेंट्स का घरेलू स्तर पर प्रॉडक्शन करने की तैयारी में है। चीन, दुनिया के करीब 90 पर्सेंट रेयर अर्थ मैग्नेट का प्रॉडक्शन करता है। चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अप्रैल में अपने एक्सपोर्ट्स में पाबंदी लगा दी थी। हालांकि, अमेरिका और चीन ने रेयर अर्थ एक्सपोर्ट्स के अप्रूवल में तेजी लाने के लिए इस महीने इस डील पर दस्तखत किए हैं। वहीं, दुनिया भर की सरकारें और कंपनियां इसके विकल्प की तलाश में हैं। चीन की हेकड़ी कम करने की तैयारीभारत, दुनिया का तीसरा बड़ा कार मार्केट है और इसके पास रेयर अर्थ मैग्नेट का पांचवां बड़ा रिजर्व है। रेयर अर्थ मै...