नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- चीन का डिजिटल सर्विलांस और सेंसरशिप सिस्टम अब ढहने का संकेत दे रहा है। ताइवान के मेनलैंड अफेयर्स काउंसिल (MAC) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह बात कही है। इसमें कहा गया कि चीन का डिजिटल तानाशाही मॉडल टूटने की कगार पर है। अब यह दमन व अटकलों के चक्र में फंस चुका है। MAC ने चीनी एक्टर एलन यू की 11 सितंबर को बीजिंग में हुई संदिग्ध मौत को इस व्यवस्था में बढ़ती दरारों का साफ उदाहरण बताया। अधिकारियों ने उनकी मौत को शराब पीने के बाद गलती से गिरने से हुई दुर्घटना बताया, लेकिन जनता को यह सफाई विश्वसनीय नहीं लगी। यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की दहलीज पर; ट्रंप टीम का दावा- समझौते के बहुत करीब सोशल मीडिया पर वीडियो, ऑडियो क्लिप और अफवाहें तेजी से फैलीं। इनमें एलन यू को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के सीनियर नेता काई छी...