लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- खीरी के गोला क्षेत्र की बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई कुंभी चीनी मिल में वार्ता के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे गोला के भाजपा विधायक अमन गिरि जमीन पर धरने पर बैठ गए। विधायक का आरोप है कि चीनी मिल बड़े प्रोजेक्ट होने के बाद भी स्थानीय युवाओं को तरजीह नहीं दे रही है और उनको गन्ना पर्यवेक्षक तक नहीं बनाया जा रहा है। चीनी मिल के अफसरों की अपील के बाद भी विधायक ने चैंबर में बैठने से इनकार कर दिया और कहा कि मिल अफसरों को जो भी कहना है कार्यकर्ताओं और किसानों के सामने कहें। कुंभी चीनी मिल के गेट पर सोमवार दोपहर को कई कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ पहुंचे विधायक अमन गिरि ने कहा कि इलाके की जनता की मांग पर चीनी मिल प्रशासन को क्षेत्र के युवाओं को फैक्ट्री में रोजगार देने में वरीयता देनी चाहिए। यहां के किसानों की दी गई जमीन...