देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चलाया जा रहा धरना गुरुवार को एक वर्ष पूरे हो गए। इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात एसडीएम सदर श्रुति शर्मा को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्रजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि राज्य चीनी निगम की इकाई बैतालपुर चीनी मिल को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा रूग्ण दिखा कर बेच दिया गया। जबकि उस समय सरकार व क्रेता के बीच अनुबंध था विक्रेता द्वारा किसान हित व देश हित में मिल को आधुनिक रूप से विकसित करके चलाने के अलावा अन्य कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए और उच्च न्यायालय द्वारा 2016 के अंतिम आदेश में ...