देहरादून, दिसम्बर 26 -- लक्सर। लक्सर चीनी मिल के सामने अभी से गन्ने की कमी का संकट खड़ा हो गया है। गेट पर मांग का 60 फ़ीसदी गन्ना ही आ रहा है। देहात में तोल केंद्रों पर गन्ने की आपूर्ति और कम है। इकबालपुर क्षेत्र के 35 केंद्रों पर महज 2-3 सौ कुंतल रोज की खरीद हो रही है। पर्याप्त गन्ना ना मिलने के कारण मिल में प्रतिदिन 4 से 8 घंटे पेराई बंद करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...