गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- कुचायकोट,एक संवाददाता। सासामूसा चीनी मिल के पुनः संचालन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को मिल गेट पर किसानों का चल रहा धरना समाप्त हो गया। धरना विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने किसानों से बातचीत कर समाप्त कराया। विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चीनी मिल के निलंबन को रद्द कर पुनः संचालन और किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों में नई उम्मीद जगी है। धरना समाप्ति के अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा और चीनी मिल अवश्य चालू होगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में मुख्यमंत्री स्वयं पहल कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सासामूसा ...