गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। सासामूसा चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का धरना लगातार जारी है। सोमवार को धरनास्थल पर स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय भी पहुंचे। विधायक ने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। कहा कि हर हाल में सासामूसा चीनी मिल को चालू कराया जाएगा। 24 दिसंबर को दो सदस्यीय टीम के साथ पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद ही किसान संघर्ष समिति कोई अंतिम निर्णय लेगी। धरना में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष तौहीद आलम सहित सत्येंद्र बैठा, शंभु शर्मा, मनोज राय, मो. मतीन, हरकेश सिंह, गया मिश्रा, सैदुल्लाह, अनूप राम, अनवर अली, मदन प्रसाद, गुड्डू कुशवाहा और सुनील यादव सहित कई किसान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...