बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जिले की चीनी मिलों में नए पेराई सत्र को लेकर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। मिलों में मरम्मत कार्य 70 फीसदी से अधिक पूरा हो गया है। अक्तूबर व नंबर माह के पहले सप्ताह में चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। चीनी मिलों ने इन दो सप्ताह की तिथियां किसानों को दी हैं। सबसे पहले साबितगढ़ चीनी मिल में पेराई शुरू होने की उम्मीद है। हापुड़ जिले की बृजनाथपुर व सिंभावली शुगर मिल पर किसानों का 26 करोड़ से अधिक का बकाया है। गुलावठी व बीबीनगर क्षेत्र के किसानों ने इन चीनी मिलों को गन्ना देने से साफ इंकार कर दिया है और इनके क्रय न लगाने के लिए डीसीओ से गुहार लगाई है। जिले में चार चीनी मिलें हैं इनमें पहासू की साबितगढ़, बुलंदशहर की वेव शुगर मिल, अगौता की अनामिका व जहांगीराबाद की दि किसान सहकारी मिल शामिल हैं। इनके अ...