दिल्ली, जुलाई 2 -- एक ब्रिटिश चैरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी दवा "एजियाओ" की मांग के कारण दुनिया भर में हर साल लगभग 60 लाख गधों को मार दिया जाता है.यह स्थिति गधों के व्यापक अवैध व्यापार को जन्म दे रही है.पारंपरिक चीनी औषधि "एजियाओ" की बढ़ती मांग के कारण दुनिया भर में हर साल लगभग 60 लाख गधों को मारा जा रहा है.इससे अफ्रीकी गांवों में रहने वाले लाखों लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.यह बात ब्रिटेन स्थित चैरिटी संस्था "द डॉन्की सैंक्चुरी" द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में कही गई है.एजियाओ एक जेली जैसा हेल्थ सप्लीमेंट है, जिसमें गधे की खाल से प्राप्त कोलेजन का इस्तेमाल किया जाता है.चीन की रिसर्च कंपनी कियानझान के मुताबिक, चीन में इस उद्योग का मूल्य 6.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है.बड़े जानवरों के ...