नई दिल्ली, जनवरी 30 -- यूरोप की कार इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर 2025 में यूरोप में बिकने वाली कुल पैसेंजर कारों में से लगभग 10 प्रतिशत कारें चीनी कंपनियों की थीं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है और इस बात का संकेत है कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के दम पर चीनी ऑटो ब्रांड्स यूरोप में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- देश के बाहर नंबर-1 बन गई ये मारुति कार, यहां ‌Rs.2 लाख का डिस्काउंट भी हुआ बेअसर!पहली बार कोरियन ब्रांड्स से आगे चीनी कारमेकर डाटाफोर्स (Dataforce) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में चीनी ब्रांड्स ने यूरोपियन कार मार्केट में 9.5% हिस्सेदारी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने पहली बार तिमाही आधार पर किआ (Kia) समेत दक्षिण कोरियाई कंपनियों को पी...