पीलीभीत, अगस्त 20 -- बीसलपुर। किसान सहकारी चीनीमिल में दस साल से मजदूरी कर रहे श्रमिकों सूचीबद्ध किए जाने, श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाए जाने सहित कई मांगों को लेकर कोआपरेटिव चीनीमिल मजदूर यूनियन ने चीफ कैमिस्ट को ज्ञापन देकर मांगे पूरी कराए जाने की मांग की। बीसलपुर में कोआपरेटिव चीनीमिल मजदूर यूनियन ने प्रधान प्रबंधक हरीकृष्ण गुप्ता की गैर मौजूदगी में मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चीफ कैमिस्ट को ज्ञापन देकर दस साल से काम कर रहे कर्मकारों को सूचीबद्ध किए जाने, संविदा कर्मियों को न्यूनतम 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाने, समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मकारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने, पीएफ कटवाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में श्याम बहादुर शर्मा, अजीम, वीरपाल, सागर दयाल, राजेन्द्र, अनिल कुमार पाल, शिवओम, जगतपाल, राममूर्ति,...