प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। जिस बेटे को 25 साल तक पाल-पोष कर बड़ा किया, उसी कलेजे के टुकड़े की नृशंस हत्या देख फूला देवी बदहवास हो गई। नशे में धुत अपने पति लालजी यादव को फूला देवी ने रोकने का प्रयास किया। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के बाद भी खिड़की से हाथ जोड़कर विनती करती रही, लेकिन हत्यारोपी पिता के सिर पर खून सवार था। लालजी यादव ने अपने ही हाथों से पत्नी फूला देवी के आंखों के सामने ही उसके कलेजे के टुकड़े विनोद को मौत के घाट उतार दिया। सोरांव के अहिबीपुर गांव निवासी लालजी यादव ने जमीन बेचने के विवाद को लेकर शराब के नशे में धुत होकर रविवार की देर रात अपने ही बड़े बेटे विनोद यादव को सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। तीन बेटे व दो बेटियों में विनोद यादव बड़ा बेटा था। फूला देवी की तहरीर पर पुलिस ने लालजी को गिरफ्त...