हरदोई, जुलाई 14 -- हरदोई। कलेक्ट्रेट परिसर के विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने मनरेगा, वित्त आयोग योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, ऑपरेशन मैदान, अमृत सरोवर, अन्नपूर्णा भवन, डिजिटल पुस्तकालय, पंचायत उत्सव भवन और प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन मैदान योजना की प्रगति पर असंतोष जताते हुए निर्देश दिए कि चिन्हित विद्यालयों में खेल मैदानों का निर्माण शीघ्र पूरा हो और उनका रखरखाव नियमित रूप से किया जाए। कूप निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि कार्य शीघ्र शुरू हो और साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं। मनरेगा की समीक्षा में बिलग्राम, पिहानी और अहिरोरी विकासखंडों के एपीओ का वेतन रोकने का निर्द...