चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- -66 झारखंड आंदोलनकारियों को किया सम्मानित चक्रधरपुर,संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में रविवार को चक्रधरपुर के चिह्नित 66 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के पूर्व सदस्य भुवनेश्वर, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, मानसिंह बांकिरा, झामुमो प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने चिह्नित 66 झारखंड आंदोलनकारियों और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताया गया कि जितने भी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया है वे जब भी बैठक में बुलाया जाए उसमें शामिल होंगे। बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हो सके। सम्मानित होने वालों में कुंवर सिंह गागराई, पातोर गागराई,...