गिरडीह, दिसम्बर 18 -- देवरी। चकाई प्रखंड के चिहरा थाना अन्तर्गत चहबच्चा मोहली टोला स्थित एक मकान में बुधवार को फंदे से झूलता हुआ मिला भेलवाघाटी गांव के 25 वर्षीय समीर हसन उर्फ बेचू का शव। समीर वहां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में उनके परिजनों ने बताया कि समीर हसन चहबच्चा स्थित एक किराये के मकान में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रोज की तरह बुधवार सुबह में समय पर उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। आसपास के लोगों ने उसके कमरे के पास जाकर दरवाजे से अंदर झांका तो देखा कि फंदे से समीर का शव झूल रहा था। घटना की सूचना के बाद चिहरा थाना पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया...