गंगापार, जनवरी 14 -- बुधवार को विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में साधन सहकारी समिति के प्रांगण में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला पंचायत सदस्य जसरा बृजेश कुमार यादव द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में आयुष्मान योजना अंतर्गत कैशलेश इलाज के तहत यूनाइटेड मेडिसिटी हास्पिटल से डाक्टरों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य से संबंधित सुगर, बीपी,आंख आदि का परीक्षण किया और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजक जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव, डॉ शैली शुक्ला एमओ, डॉ एसएन तिवारी, डॉ अनुबिता, नर्सिंग स्टाफ महिमा मिश्रा, अर्चना साहू, रूपाली, फार्मासिस्ट एकरामउल हक, मैनेजमेंट नरेंद्र द्विवेदी, हरि भूषण सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...