गंगापार, जनवरी 22 -- रबी की प्रमुख फसल गेहूं की सिंचाई के बाद किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता है किन्तु विकास खंड जसरा अंतर्गत किसान सहकारी समिति चिल्ला गौहानी, जारी, लोटाढ़ गौहानी में यूरिया खाद नदारद है। किसान खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। क्षेत्र के जसरा, बारा, गौहनिया, घूरपुर, लोहगरा, परसरा, लालापुर, शंकरगढ़ आदि कस्बों में निजी दुकानदार अधिक दाम पर बेच रहे हैं। समितियों में खाद न होने से किसान ऊंचे दाम पर खरीदने को विवश हैं।इस संबंध में ए डी ओ कोआपरेटिव जसरा मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिकांश समितियों में यूरिया है। जिस भी समिति में यूरिया खाद नहीं है वहां भी शीघ्र ही पहुंच जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...