नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी देशों के अपने दौरे से भारत वापस आ गए हैं। लेकिन वहां पर दिए उनके बयान अभी भी वायरल हो रहे हैं। चिली की एक यूनिवर्सिटी से वायरल हुई एक वीडियो में राहुल गांधी भारत में जाति और शिक्षा व्यवस्था पर बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में स्वतंत्र सोच पर भी हमला हो रहा है। राहुल की इस बात ने भारतीय जनता पार्टी की नाराज कर दिया है। भाजपा ने उन पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। एनडीटीवी से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं हैं। वह प्रोपोगेंडा और पाखंड के नेता हैं। वह विदेश में जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं, भारत की लोक...