फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- नगला बीच। थाना रजावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चिलासनी में शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। अराजकतत्वों ने मंदिर प्रांगण में स्थापित हनुमान की मूर्ति को उखाड़कर परिसर में बाहर फेंककर तोड़ दिया। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन और मूर्ति की पुनः स्थापना के वायदे के बाद मामला शांत हुआ। शनिवार सुबह करीब 7 बजे गांव चिलासनी निवासी मंजू देवी नित्य की भांति मंदिर में साफ-सफाई करने पहुंची थीं। वहां उन्होंने हनुमान की मूर्ति को जमीन से उखड़ा हुआ और बाहर पड़ा देखा। उनके द्वारा शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इस कृत्य को गांव की शांति भंग करने की साजिश बताया। घटना की...