फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कायमगंज। ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी और खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने गांव चिलसरा में छापेमारी कर ईंट भट्ठे पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके पर जेसीबी मंगाकर पाथी गई हजारों कच्ची ईंटों को जमींदोज कर दिया। एसडीएम अतुल कुमार सिंह और खनन अधिकारी द्वारा शमसाबाद के चिलसरा में संचालित एक ईंट भट्ठे की जांच की गई, जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं। भट्ठा संचालक ने न तो शासन को रॉयल्टी जमा की थी और न ही उसके पास प्रदूषण विभाग से संबंधित कोई वैध प्रपत्र मौजूद थे। बिना अनुमति के ईंट पथाई का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था। जांच के दौरान मामला अवैध पाए जाने पर एसडीएम ने जेसीबी बुलवाई। देखते ही देखते भट्ठे पर मौजूद हजारों की संख्या में कच्ची...