सहरसा, जून 10 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चिलचिलाती धूप के बीच उमसभरी गर्मी से लोग बैचेन रहे। तपती गर्मी से डायरिया सहित अन्य कई रोग से लोग पीड़ित होने लगे है। सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई। सोमवार को 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज हुई। विगत कई दिनों से गर्मी काफी रही। सोमवार को भी सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली और उमस भरी गर्मी रहा। जिससे न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि रही। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। दोपहर होने तक पारा काफी बढ़ गया।अभी लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। सोमवार को भी चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। धूप इतनी तेज थी कि निकलना मुश्किल हो रहा था। सुबह से शाम तक तेज धूप व गर्मी की भीषण मार के बीच लोग पसीने में तरबतर होते रहे। दिन के साथ साथ रात में भी फिर से गर्मी...