वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चिलचिलाती धूप ने रविवार को परेशान किया। अवकाश होने के कारण लोग भले दिन में नहीं निकले लेकिन तपन का अहसास घरों में भी रहा। अभी इसमें कमी के आसार भी नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से तपन और बेचैन करेगी। हीटवेव चलने का भी पूर्वानुमान है। मौसम ने अपना तेवर सुबह ही दिखा दिया था। साफ-खुले आसमान में चमकते सूर्य की किरणें शुरुआत से ही चुभ रही थीं। दिन चढ़ा तो यह अहसास विचलित करने वाला हो गया। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 43.5 डिग्री तक पहुंच गया था। उधर न्यूनतम तापमान भी 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विज्ञानियों की मानें तो सोमवार को पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। चिकित्सकों के अनुसार इस दौरान सभी को विशेष सावधानी र...