बोकारो, जनवरी 22 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड के चिलगडडा में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह कृषि उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को किया गया। मेले का उद्घाटन बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ प्रणव ऋतुराज, कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक नीरा सविता जोजो , डा संजय सिंह,ज़िप सदस्य सुनीता टुडू, मुखिया संतोष महतो ने किया। इस दौरान बेहतर फसल पैदावार लगभग 100 किसानों के बीच गैंता,कुदाल, खुरपी आदि सामानों का वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कृषि मेला किसानों का एक मंच होता है। जहां कृषि विशेषज्ञ और अन्य किसानों से जुड़ने का मौका मिलता है। कृषि मेले से किसानों के लिए तरक्की का शॉर्टकट हैं, जो उन्हें आधुनिक खेती की ओर बढ़ने और अपनी आय बढ़ाने में मदद करता हैं। मेला में प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा पैदावार उ...