सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव भोजपुर में जिला पंचायत द्वारा नोटिस दिए जाने और रोक के बावजूद धार्मिक स्थल के लिए किए जा रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से पुलिस-प्रशासन की टीमों ने ध्वस्त करा दिया। सुरक्षा के मद्देनजर अहतियात के तौर पर निर्माण स्थल के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई। हालांकि अवैध निर्माण ध्वस्त करने पर किसी पक्ष की ओर से कोई विरोध नहीं किया। दरअसल, पिछले काफी दिनों से थाना चिलकाना के गांव भोजपुर के एक छोर पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। मामले की शिकायत किसी ग्रामीण ने जिला पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी, जिसमें बताया था कि अवैध निर्माण करके धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है। इसके पश्चात प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। इसके साथ ही निर्माण कार्य में लगे लोगों को कार्य बंद करने क...