औरैया, जनवरी 23 -- फफूंद, संवाददाता। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा ग्राम चिरैयापुर में पशुओं की बीमारी पर पशुपालन विभाग ने काबू पा लिया है। बीते दिनों एक दर्जन से अधिक भैंसों और अन्य पशुओं की मौत के बाद विभाग हरकत में आया और गांव में पशु चिकित्सक टीम भेजकर इलाज व टीकाकरण का कार्य शुरू कराया गया, जिससे अब हालात में सुधार बताया जा रहा है। शुक्रवार को बीमारी की चपेट में आकर मुकेश कुमार की एक पड़िया की मौत हो गई। मृत पड़िया का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे बीमारी के कारणों की पुष्टि की जा सके। इसके बाद किसी नए पशु की मौत की सूचना नहीं है। भाग्यनगर पशु अस्पताल के अधीक्षक बीबी यादव ने बताया कि गुरुवार शाम तक पशु चिकित्सक टीम ने गांव में पहुंचकर बीमार पशुओं का इलाज किया, जबकि शुक्रवार को पूरे दिन विशेष टीकाकरण अभियान चलाया...