मऊ, जून 10 -- चिरैयाकोट। नगर पंचायत की प्रथम चेयरमैन 77 वर्षीय लीलावती यादव का सोमवार अलसुबह लखनऊ में उपचार के दौरान निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही नगरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। संवेदना प्रकट करने वालों की दरवाजे पर भीड़ उमड़ पड़ी। गाजीपुर स्थित गंगा किनादे शमशान घाट पर मुखाग्नि छोटे बेटे ग्राम प्रधान जयप्रताप यादव ने दी। लीलावती यादव के पति स्व. बैजनाथ यादव आजादी के बाद सिर्फ एक बार छोड़कर लगातार मनाजीत ग्राम पंचायत के प्रधान बने रहे। 2005 में महिला सीट होने पर लीलावती यादव को ग्राम पंचायत की पहली महिला ग्राम प्रधान बनने का गौरव हासिल हुआ था। वहीं, 2017 में चिरैयाकोट नगर पंचायत बनने पर लीलावती देवी चुनाव में निर्वाचित होकर नगर की प्रथम चेयरमैन बनीं। वर्तमान समय में लीलावती यादव के बड़े बेटे रामप्रताप यादव चिरैयाकोट नगर पंचायत के चेय...