जामताड़ा, जनवरी 21 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका ) खेलकूद संगठन द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। यह प्रतियोगिता 21 से शुरू हुई और 25 जनवरी तक आयोजित होगी। चिरेका के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य और बच्चे, चित्तरंजन स्कूलों के छात्र-छात्राएं इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चिरेका के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर एसके वर्मा ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों, वरिष्ठ अधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रतिभागियों और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में चिरेका खेलकूद संगठन के जिमनेजियम हॉल में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतियोगिता को खुला घोषित किया, जिसके बाद शपथ ग्रहण हुआ। जिमनास्टिक, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो और अन्य जैसी विभिन्न खेल श्रेणियों मे...