पटना, जुलाई 8 -- लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताने के बाद बहनोई और सांसद अरुण भारती ने अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की तरह बिहार में क्राइम गिनना शुरू कर दिया है। चिराग पासवान की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है और बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में जेडीयू, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शामिल है। बिहार एनडीए में विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर दावे पर दावे चल रहे हैं लेकिन कोई बात नहीं बन पा रही है। चिराग इस समय नव संकल्प महासभा के जरिए बिहार में अलग घूम रहे हैं। 2020 में एनडीए से अलग...