अररिया, जून 10 -- हादसे में घायल तीनों अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट प्रखंड के चैनपुर पश्चिम जामा मस्जिद के पास सोमवार की दोपहर दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत के बाद चिरह व डूमरिया में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में मातम पसरा है। इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य युवकों के परिजन भी सकते में है। क्योंकि इन तीनो की हालत भी ठीक नहीं है। इस हादसे में चिरह निवासी अकबर व डूमरिया निवासी मो राजू की मौत हो गयी है वहीं चिरह के शमीम, किारू व डूमरिया गांव जावेद अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। इनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना पर जोकीहाट विधायक सह पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, जोकीहाट के पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री सरफराज आलम सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक व घायलों से मिलकर हादहसे की प...