धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर की ओर से गुरु गोविंद सिंह के गुरु गद्दी को समर्पित एवं गुरु तेग बहादुर, भाई सती दास, मती दास व दयाला के 350वीं शहीद दिवस को समर्पित महानगर कीर्तन का शहरभर का निकाला गया। गुरुवाणी से पूरे शहर की संगत निहाल हुई। पालकी में गुरुग्रंथ साहिब को विराजमान कर नगर संकीर्तन 21 अगस्त को गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी, धोबरी साहिब, असम से शुरू हुआ, जो विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए मंगलवार को बराकर से कुमारधुबी, चिरकुंडा, निरसा गुरुद्वारा होते हुए धनबाद शहर पहुंचा, जहां सभी का भव्य स्वागत किया गया। पुष्प बरसा कर किया अभिनंदन जगह-जगह अभिनंदन पुष्प बरसा कर संकीर्तन का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ इस पूरे आयोजन में शामिल होकर गुरु तेग बहाद...