अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू छात्रा आर्टिस्ट डा. लक्ष्मी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की पेंटिंग वेस्ट मेटेरियल से तैयार की है। चिप्स के रैपर, सब्जी की थैलियों, सीमेंट के बोरों से यह पेंटिंग बनाई गई है। डा.लक्ष्मी ने बताया कि पेंटिंग में पीएम मोदी के 75 जन्मदिवस पर 75 रंगो से बनाया है और स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर इसे प्लास्टिक से बनाया है। करीब दो महीने में तैयार हुई इस पेंटिंग में रोजमर्रा में प्रयोग में आने वाली पॉलीथिन, सीमेंट के बोरों, चिप्स के खाली रैपर, पत्ते, मिट्टी से बनाया है। इसके साथ ही लोगों से भी अपील है कि वह पॉलीथिन की जगह जूट और कपड़े का प्रयोग करे। कूड़े में पॉलीथिन फेंकने से जब गाय और कुत्ते उसे खाते हैं तो उनके पेट में वह जमा हो जाती है। जो कि उनके स्वास्थय के लिए खतरनाक है।

हिंदी हिन्दुस्ता...