पिथौरागढ़, सितम्बर 19 -- पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में नवरात्रि के पहले दिन सीएम को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। चिन्हीकरण की कार्रवाई न होने पर एक शिष्टमंडल के देहरादून जाने पर सहमति बनी। उपस्थित लोगों ने चमोली, धराली, थराली में आपदा के दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। यहां जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी, हरी सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र पाण्डेय, रमेश सिंह बिष्ट, सोनू वर्मा, प्रमोद चंद्र पंत, गजेंद्र सिंह बोहरा, भूपेंद्र सिंह, राजेश चंद्र जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...