बोकारो, दिसम्बर 25 -- चिन्मय विद्यालय में बुधवार को 16वां वार्षिक एलुमनी मीट आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय से पास हुए पहले बैच से लेकर अब तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस खास कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य हेमलता बिश्वास, पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार झा और अन्य पूर्व के शिक्षक- शिक्षिका बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें। इनके साथ, चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती, अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुई। प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया। एलुमनी मीट में सभी सिल्वर जुबली बैच के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने 2000 बैच के विद्यार्थियों को रिफ्लेक्शन, किताब और...