लखनऊ, दिसम्बर 26 -- चिनहट बाजार में रावण दहन स्थल पर बनी मार्केट में गुरुवार सुबह आग लग गई। एक दुकान में सो रहे पांच कर्मचारी फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें बचाया गया। देखते-देखते आग विकराल हो उठी। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे गैस सिलेंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटने लगे। इससे आग बेकाबू हो गई। गोमतीनगर, इंदिरानगर और हजरतगंज फायर स्टेशन के कर्मियों और चिहनट पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बाजार में अग्नि सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं थे। रावण दहन स्थल पर स्थित मो. रफी की प्लास्टिक की हर माल की दुकान है। गुरुवार सुबह रफी की दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग की लपटें बढ़ी और अंदर पांच कर्मचारी लपटों के...