अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। 21 जनवरी को आर्य समाज मंदिर में क्रांतिकारियों के चित्र बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के संस्थापक संयोजक व विराट हिंदू सम्मेलन महानगर टोली के सदस्य संदेश राज ने दी। बताया कि इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे। बताया कि हिंदु घरों में निमंत्रण देने के लिए बच्चों द्वारा हस्तलिखित हिंदू सम्मेलन कार्ड तैयार किए जाएंगे। महापुरुषों के चित्र की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के व सीनियर वर्ग में कक्षा आठ से 12 ग्रेजुएशन वाले प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...