पटना, दिसम्बर 30 -- चित्रांश लेडीज एसोसिएशन ने अंतरज्योति बालिका विद्यालय में मंगलवार को एक शिविर आयोजित किया। जिसमें क्लब ने विद्यालय की नेत्रहीन बच्चियों को खाने की सामग्री, प्रेशर कूकर समेत कई आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा। वहीं बच्चियों ने भी इस पहल की सराहना की। मौके पर सदस्य मोनिका भारती, पुष्पलता मोहन, अर्चना मोहन और रीता कंठ समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...