धनबाद, अक्टूबर 6 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल सिनिडीह ने रविवार को बैठक कर इस वर्ष भी चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। हर बार की भांति इस बार भी महेशपुर पेट्रोल पंप के निकट पंचायत सचिवालय में कायस्थों के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी चित्राशों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर चित्रांश परिवारों से मिल सभी को पूजा में आने का निमंत्रण देने की बात कही गई। मौके पर धीरेन लाला, बासुकी नाथ लाला, दिलीप कुमार वर्मा, प्रशांत दयाल, रंजन कुमार लाला, उमेश श्रीवास्तव, समीर कुमार लाला, संजू लाला, गौरव सिन्हा, सुमन सिन्हा, नीरज कुमार सिन्हा, पंकज लाला, अजय कुमार लाला, सुजीत कुमार सिन्हा, नीरज लाला आदि थे। वहीं नवागढ़ चित्रांश महापरिवार द्वारा रविवार को नवाग...