देवघर, अक्टूबर 10 -- स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले मां लक्खी पूजा के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के जिला स्तरीय परिणाम की घोषणा शुक्रवार को की गई। मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की अनुष्का कश्यप को प्रथम, नवरंग आर्ट स्कूल की सत्या कुमारी को द्वितीय, संत मेरी गर्ल्स हाई स्कूल की राधिका कुमारी एवं बीएन झा इंटरमीडिएट कॉलेज की तनुश्री कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय वार्ड नंबर 6 की मोनिका कुमारी को चतुर्थ, इंडियन पब्लिक स्कूल की प्राची गुप्ता को पंचम, ब्राइट कैरियर स्कूल की आध्या कुमारी को षष्ठ एवं श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता को ...