चित्रकूट, अक्टूबर 12 -- चित्रकूट। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा सत्र की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। छात्र-छात्राओं ने तैयार कर लाए गए अपने मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों को संबंधित मॉडलों के प्रयोग की जानकारी दी। प्रतियोगिता में बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेडीपुलिया कर्वी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद में अपना परचम फहराया। विद्यालय के विज्ञान प्रमुख आचार्य धीरेन्द्र वाजपेयी ने बताया कि छात्र मृत्युंजय व अभिजीत पाल ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मयंक पांडेय व अनुज सिंह ने सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान पाया। इसी तरह सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चत...