चित्रकूट, जून 2 -- पहाड़ी (चित्रकूट)। थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड में रविवार की देर शाम बाइक से एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे मामा-भांजे अज्ञात वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। रेपुरा थाना क्षेत्र के देहरुच माफी निवासी 21 वर्षीय जगदीश अपने भांजे 22 वर्षीय सुखलाल निवासी चनहट थाना राजापुर के साथ रविवार की देर शाम करीब 9 बजे बाइक से दोनों लोग बारात में शामिल होने के लिए पर परसोजा गांव जा रहे थे। बताते हैं कि बारात देहरुच निवासी शिवबोधन की परसोजा जा रही थी। दोनों मामा भांजे और शिवबोधन पूना में रहकर एक साथ काम करते थे। इसकी वजह से शिवबोधन की बारात में शामिल होने के लिए दोनों लोग रविवार को ही पूना से आए हुए थे। दे...