चित्रकूट, अक्टूबर 30 -- चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र स्थित बोड़ीपोखरी-राजापुर मुख्य मार्ग पर कुई करौंदी के पास अचानक ब्रेक फेल होने से स्कूल बस सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ। एक बच्ची को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी बच्चे स्कूल भेज दिए गए। बरहट में संचालित राजाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस गुरुवार को सुबह बच्चों को लेने राजापुर क्षेत्र के गांवों में गई थी। राजापुर की तरफ से आते समय सुबह करीब पौने आठ बजे कुई करौंदी के पास बोड़ीपोखरी मार्ग में अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। उस दौरान बस में 10 बच्चे सवार थे। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अभिभावक भी जानक...