चित्रकूट, सितम्बर 13 -- चित्रकूट संवाददाता। पहाड़ी थाना क्षेत्र के बक्टा बुजुर्ग में शनिवार को तड़के पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। बदमाश बांदा जिले के कमासिन कस्बे का रहने वाला है। दो दिन पहले वह दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूट में शामिल रहा है। बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है। दो दिन पहले अशोह निवासी रामचरन से दिनदहाड़े अपरान्ह करीब पौने चार बजे बाइक सवार दो शातिरों ने कर्वी-राजापुर रोड़ पर अशोह मोड़ के पास मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले थे। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही एक लुटेरे राहुल यादव निवासी कस्बा व थाना कमासिन जनपद बांदा को दबोच लिया था। उसके पास लूटा गया मोबाइल पुलिस ने बरामद कि...