चित्रकूट, दिसम्बर 19 -- चित्रकूटRs.। संवाददाता कोषागार घोटाले में चार दिन पहले मांगे गए दस्तावेज शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिए गए। ईडी ने इन दस्तावेजों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। ईडी ने अब दो माह से मामले की छानबीन कर रही एसआईटी से जांच रिपोर्ट तलब की है। कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43.13 करोड़ का गबन 2018 से उजागर हुआ है। हालांकि ईडी को इसकी शुरुआत इसके पहले से होने की संभावनाएं हैं। यही कारण है कि ईडी ने 2012 से अबतक की जानकारी मांगी है। एसआईटी जांच में करीब ढाई सौ बैंक खातों में गबन की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया है। सूत्रों की मानें तो घोटाले का पैसा रियल स्टेट कारोबार से लेकर अन्य संपत्तियां अर्जित करने में खपाया गया है। मनी लांड्रिंग की संभावना को देखते हुए ईडी ने कोषागार से दस्तावेज...